चौपाल के किरण क्षेत्र बोग धार में कार गिरी 3 घायल

चौपाल के किरण क्षेत्र बोग धार में कार गिरी 3 घायल

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

नेरवा/चौपाल:-चौपाल उप मंडल के अंतर्गत तहसील नेरवा के किरण क्षेत्र में बौगधार के समीप एचपी 75/ 0282 आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हुईं है।

जिसमें सवार तीन व्यक्तियों को गहरी छोटे आई है, घायलों में गोविन्द (30 ) पुत्र  साधारण ग्राम सैंज डाकघर पंद्राणू रहे जुब्बल ” सचिन(25) पुत्र श्री करम सिंह ग्राम ऐठाण डाकघर “किया” तहसील त्यूणी उतराखंड ,रोहन पुत्र देविन्दर ग्राम सैंज डाकघर पंद्राणू (22) घायल हुए है तीनों सवार व्यक्तियों को हल्की चोटें आयीं है इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल नेरुवा लाया गया जहां उन्हें प्रथम उपचार देने के बाद उनके परिजनों द्वारा तीनों घायल व्यक्ति को “त्यूणी” अस्पताल  ले जाया गया उधर प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा के द्वारा रिलीफ मैनुअल के आधार पर प्रभावितों को फौरी रहता  प्रदान की

Check Also

पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक की मौत

पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक कि मौत CNBNEWS4HIMACHAL ब्यूरो रिपोर्ट …