फ़ाइल फोटो :दौलत राम नंटा
चौपाल क्षेत्र के समाज सेवक दौलत राम नंटा नही रहे
कमलशर्मा
चौपाल:चौपाल क्षेत्र के समाज सेवक दौलत राम नंटा का अकस्मात निधन होने से चौपाल में शोक की लहर है। ग्राम पंचायत मशडोंह के स्थान शिलिकायण के रहने वाले वन विभाग के पूर्व अधिकारी दौलत राम नंटा धार्मिक प्रवृत्ति अच्छी सोच रखने वाले इंसान थे उनका जीवन हमेशा से समाज सेवा में जुड़ा रहा वे चौपाल से लंबे समय तक कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष रह चुके थे सेवा निवृत्ति के उपरांत किसान बागवान आंदोलन के हिसा बने और लंबे समय तक चौपाल फल एवं सब्जी उत्पादन संघ के अध्यक्ष रहे विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस से भी जुड़े रहे। दौलत राम नंटा ईमानदार और सब के प्रति दयाभाव रखने वाले ब्यक्ति थे चूड़ेश्वर सेवा समिति से भी जुड़े रहे। चौपाल की समस्याओं को ले कर समाचार पत्रों में उनके सैकड़ों बयान छप चुके होंगे “चौपाल शंठा पुल का मसला” इस के लिए आंदोलन तक किया समाचार पत्र में अब भी दर्ज है समाज सेवा के उनके अनेको कार्य है जिस की सूची लंबी है लेकिन उनके अकस्मात निधन से उनके चाहने वाले शोक में है क्षेत्र में शोक की लहर है क्षेत्र के लोगों ने शोक प्रकट करते हुए दुःख जाहिर किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है:——–
शोक संदेश: उनके छोटे भ्राता के बड़े भाई के प्रति दुख भरे शब्द
How painful it is to lose our loved ones we only realise when it happens to us. No grief can be bigger than this. Our dear brother who was elder to me by only seven years left us for his ultimate journey on 23rd December 2023 after a brief illness. He was my mentor, my source of strength and backbone of the family. A pious man who hurt none, he served with dignity and integrity retired as Range Forest Officer. He was very active in social activities and was elected as BDC member for five years. He was one of the founders of Chureshwar Sewa Samiti also.
He was President of Shimla District Vishwa Hindu Parishad and a devout RSS man.
Also participated in Ram Janmbhoomi movement in 1992. A brick of the Babri Masjid remains the only witness now.
He is survived by his wife, a son and two daughters. Kirya and Shuddhi सेceremony will take place on 2nd January, 2024.
May his pious soul find eternal peace in the feet of the Almighty. Om Shanti Om.🙏
(BM Nanta former DC Kullu)