शिव लाल भोटा विजयी घोषित
शिव लाल भोटा विजयी घोषित

चौपाल नगर पंचायत का उपचुनाव  संपन्न शिव लाल भोटा ने चुनाव जीता

कमल शर्मा
चौपाल नगर पंचायत का उपचुनाव  संपन्न 3 उम्मीदवार थे मैदान में

शिव लाल भोटा विजयी घोषित
चौपाल:चौपाल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 का उपचुनाव शान्ति पूर्ण रूप से रविवार को संपन्न हो गया शिवलाल भोटा ने 53 मत हासिल कर 12 मतों की बढ़त से चौपाल नगर पंचायत  से पार्षद पद पर जीत दर्ज की दूसरे उम्मीदवार इसी वार्ड से नवीन मैहता को 41 मत प्राप्त हुए। तीसरे उम्मीदवार आनंद प्रकाश थे,चौपाल नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 में कुल मतदाता 114 में से 94 मतदाताओं ने मतदान किया एसडीएम चौपाल नरायण चौहान ने चुनाव का परिणाम घोषित किया और पार्षद पद के लिए शिव लाल भोटा को विजयी घोषित किया ।।।

 

 

 

 

Check Also

चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर देहा के पास लैंडस्लाइड

चौपाल शिमला मार्ग पर देहा के पास लैंडस्लाइड कमल शर्मा12-9-24 शिमला/चौपाल:चौपाल शिमला मुख्यमार्ग पर देहा …