शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का चौपाल दौरा फाईनल 28 को चौपाल,
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल:(25मई):शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का चौपाल दौरा 28 मई का फाईनल हो गया है
शिक्षा मंत्री सड़क मार्ग से 11बजे शिमला से चलेंगे 2बजे चौपाल पहुचेंगे 28 को चौपाल में बने अलीशान भवन आजीविका भवन का उद्घाटन करेंगे और शिक्षा मंत्री 28 को चौपाल में ही रुकेंगे 29 मई को नेरवा जाएगे । और नेरवा में मल्टीपरपज हॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेरवा का उद्घाटन करेंगे और नेरवा में आम जनता की जन समस्याएं सुनेंगे बता दे सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल ने शिक्षा मंत्री के 28 को चौपाल आने की खबर 21 मई को प्रकाशित कर दी थी । शिक्षा मंत्री का चौपाल के लोग आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे।—-
फॉलोअप:21मई को सीएनबीन्यूज़4हिमाचल में पहले प्रकाशित खबर
