Breaking News

बड़ी खबर प्रशासनिक आधार पर तन्मय कंवर बीडीओ चौपाल का तबादला कल्पा किन्नौर

प्रशासनिक आधार पर तन्मय कंवर बीडीओ चौपाल का तबादला कल्पा किन्नौर

फ़ाईल फोटो पुरानी यादे बीडीओ तन्मय कवर नेरवा उस बखत टूर्नामेंट की बैठक लेते समय

कमल शर्मा

चौपाल: चौपाल के बीडीओ तन्मय कंवर का तबादला हिमाचल सरकार ने चौपाल से कल्पा प्रशासनिक  आधार (on Administrative ground) पर किया है। अब तन्मय कंवर कल्पा किन्नौर के बीडीओ होंगे –काबिले गौर है तन्मय कंवर के मार्गदर्शन में नेरवा के अंदर एक बहुत बड़ा आयोजन टूर्नामेंट किया गया था जिस में पंचायत मंत्री और  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव रजनीश किमटा ने आना था लेकिन किन्हीं कारणों से वे इस टूर्नामेंट में नही आ सके अंत मे बीडीओ चौपाल तन्मय कंवर को खुद ही मुख्यातिथि बन कर  पंचायतो द्वारा कराए गए टूर्नामेंट का सम्मापन करना पड़ा। तन्मय कंवर को सरकार ने पब्लिक इंटरेस्ट के बजाए प्रशानिक आधार पर बदला है जाहिर कानूनी तौर से ऐसे मामलों में चौपाल में रहने का सटे भी नही मिल सकता सरकार चाहे तो तबादला रोक भी सकती है लेकिन प्रशासनिक आधार पर हुआ तबादला बहुत सारे सवाल खड़े कर देता है जिस में अधिकारी को या किसी भी कर्मचारी को अगले स्टेशन पर जाना ही होता है  (सीएनबीन्यूज़4 एक्सक्लुसिव रिपोर्ट)

 

Check Also

चौपाल में पटवारी कानूनगो संघ हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक

चौपाल में भी पटवारी कानूनगो हड़ताल पर पेन डाउन स्ट्राईक Cnbnews4himachal 06-03-2025 चौपाल:-चौपाल में कानूनगो …