मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जन्म दिन की मुबारकबात दी

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल

शिमला(ब्यूरो):-मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए चौपाल नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन व नगर उपाध्यक्ष ठाकुर चंदर मोहन ने शिमला पहुच कर मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेट कर जन्मदिन की चौपाल वासियो की तरफ से और अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाए दी। ठाकुर चंदर मोहन ने कहा मुख्यमंत्री कार्यकताओं और आम लोगों से सरल और आम ब्यक्ति की तरह मिलते है चन्दर मोहन ने जन्म दिन के इस अवसर पर  बहुत बहुत मुबारक बात दी काबिले  गौर है ठाकुर चंदर मोहन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव और शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भी है।

द्वारा:ठाकुर चंदर मोहन चौपाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष

 

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …