Breaking News

शाबाश:बलसन की बेटी टाली की निकिता ठाकुर ने किया नाम रौशन

कमल शर्मा:चौपाल

बलसन की बेटी टाली की निकिता ठाकुर ने किया नाम रौशन

चौपाल:चौपाल विधानसभा क्षेत्र के इलाका बलसन के टाली गांव की रहने वाली बलसन की बेटी निकिता ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मनाली में हुए ” मिस विंटर कार्निवाल 2023 मे  बलसन क्षेत्र टाली की रहने वाली निकिता ठाकुर पहली रनर अप रहीं हैं वहीं नकद पुरस्कार के रूप में 50000 रुपए का पुरस्कार भी जीता । गांव की बेटी इतना कुछ करने का जज़्बा रखती है कि बड़े ऊँचे लैवल की इस स्पर्धा में इतना आगे पहुचना जिला शिमला के लिए एक अच्छी बात है बेटियां कुछ करने की ताकत रखती है वही निकिता ठाकुर पढ़ाई में भी बेहतर स्थान रखती है निकिता की इस सफलता से इलाकावासी और जिस स्कूल में पढ़ी वहाँ के अध्यापक स्टाफ और पैरेंट्स बहुत खुश है निकिता ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों माता पिता को दिया है बेटी की सफलता सुनकर हर एक काफी खुश है बलसन वासी चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने इस सफलता के लिए निकिता ठाकुर को शुभकामनाएं और परिवार को बधाई दी है।

 

Check Also

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सुन्नी के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 5 करोड : विक्रमादित्य सिंह

रोटरी क्लब शिमला ने नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से सुन्नी में मेगा मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य …