ब्रेकिंग न्यूज़:एक और हादसा चौपाल में फडीज़ पुल के समीप कार गिरी एक की मौत 2 घायल

कमल शर्मा:चौपाल
29 दिसंबर 2022
चौपाल में फडीज़ पुल के समीप कार गिरी एक की मौत 2 घायल
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:-चौपाल गुमा मीन्स रोड़ पर एक अल्टो कार अन्तरावली  फेडीज पुल के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है जिस में 3 लोग सवार थे एक की मौत हो गई है

2 अन्य घायल है मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र दुला राम आयु 31 वर्ष ग्राम शिलाहन (सराह)तहसील चौपाल के रूप में की गई है। दो अन्य घायल गुलाब सिंह पुत्र दुला राम शिलाहन अजय ठाकुर पुत्र हरनाम सिंह वासी जमीयाना तहसील सुजानपुर जिला हमीरपुर शामिल है जिन को उपचार के लिए नेरवा लाया गया है अधिक चोटें आने के कारण आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है जो कार दुर्घटनाग्रत हुई है एच आर06-एयू-9396 नंबर अल्टो कार है पुलिस ने मौका पर पहुच कर आगे की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने मृतक के परिवार को 10हजार रुपये दोनों घायलों को 5000, 5000 ,पर ब्यक्ति तुरंत फौरी राहत प्रदान की

Check Also

चौपाल के किरण क्षेत्र बोग धार में कार गिरी 3 घायल

चौपाल के किरण क्षेत्र बोग धार में कार गिरी 3 घायल सीएनबीन्यूज़4हिमाचल नेरवा/चौपाल:-चौपाल उप मंडल …