चौपाल की कियारी शिलाहन रोड़ पर कार गिरी एक की मौत 

कमल शर्मा:चौपाल

27 दिसम्बर2022

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत एक एपलाइटड फॉर कार क्यारी शिलाहन  मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें सवार एक व्यक्ति की इस दुर्घटना में मौत हो गई है

मृतक की पहचान रमेश कुमार पुत्र सुखराम ग्राम शिलान के रूप में की गई है एक अन्य नरेश कुमार पुत्र सुखराम शिलाहन इस दुर्घटना में घायल है  जिनका उपचार चल रहा है पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की जान शुरू कर दी है इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने प्रशासन और सरकार की तरफ से रिलीफ मैनुअल के अनुसार प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की इस घटना पर विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राधा रमण शास्त्री पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्तियो ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।

Check Also

पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक की मौत

पुलबाहल के समीप धारठु खड़ी में प्राइवेट बस दुर्घनाग्रस्त एक कि मौत CNBNEWS4HIMACHAL ब्यूरो रिपोर्ट …