कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल:-चौपाल क्षेत्र को 66 केवी टावर लाइन से सीधा जोड़ने के लिए सबस्टेशन लास्टा धार(चौपाल) में बन रहे 66 केवी सबस्टेशन से जोड़ने के कार्य के चलते चौपाल की बिजली 7अक्टूबर 2022 को बंद रहेगी
अधिशासी अभियंता विद्युत चंदर सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11बजे से सायं 4 बजे तक 7 तारिक को चौपाल की बिजली उक्त कार्य के चलते बंद रहेगी चौपाल की पुरानी लाईन 22 केवी के साथ से 66केवी टावर लाईन गुजर रही है तारे बिछ रही है सबस्टेशन को जोड़ा जा रहा है
इस दौरान कार्य करते कोई हादसा न हो इस लिए चौपाल की बिजली कुछ घण्टो के लिए बन्द रहेगी अधिशासी अभियंता चंदर सैन ने चौपाल और सराह के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है