Breaking News

कठियाना में सेब के झाड़ने का मामला दुखद: पीसी चौहान

कमल शर्मा
चौपाल: 25जुलाई : किसान नेता व कांग्रेस पार्टी के सदस्य  कठियाना वासी पीसी चौहान ने अपने  गृह क्षेत्र कठियाना में रमेश चंद साजटा के बगीचे में सेब से लदे कुछ पौधों से अज्ञात ब्यक्तियो द्वारा  सेब झाड़ने का मामला उठाया है और इस तरह की घटना पर दुख जाहिर कर घटना को अंजाम देने वाले की इस हरकत के लिए  कड़ी आलोचना की है

कांग्रेस नेता पीसी चौहान

रमेश चंद साजटा ने  बताया उनके 3सेब के पेड़ से करीब 10 पेटी सेब किसी ने झाड़े है वरदान हुई तो वे मौके पर पीसी चौहान को ले कर गए  उन्होंने कहा कि इस मामले में वे सखत करवाही करवाएगे  ताकि ऐसी वरदात में पकड़े जाने पर कठोर सजा दिलवाई जा सके कांग्रेस नेता  पीसी चौहान ने कहा इस प्रकार के बढ़ रहे हादसों से ग्रामीण क्षेत्र में क़ानून ब्यवस्था  को ले कर खतरा मंडरा रहा है बागवानों की फसल अगर शरारती तत्वों द्वारा ऐसे ही नष्ट की जाती रहेगी तो बागवानों की आर्थिकी पर इस का असर पड़ेगा इलाके के जाने माने कांग्रेस नेता पीसी चौहान ने कहा कि रमेश चंद का जो नुकसान हुआ है  संगठन और किसान कांग्रेस इस नुकसान की भरपाई और मदद के लिए रमेश साजटा के साथ खड़ी है उन्होंने मामला  स्थानीय प्रशासन के ध्यान में ला कर राजस्व विभाग से मदद की गुहार लगाई है

 

 

 

Check Also

नेरवा मार्ग पर लालपानी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 3 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट नेरवा-(2जनवरी 2025):-शिमला मार्ग पर नेरवा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लालपानी स्थित हिंदुस्तान …