कमल शर्मा
चौपाल: 25जुलाई : किसान नेता व कांग्रेस पार्टी के सदस्य कठियाना वासी पीसी चौहान ने अपने गृह क्षेत्र कठियाना में रमेश चंद साजटा के बगीचे में सेब से लदे कुछ पौधों से अज्ञात ब्यक्तियो द्वारा सेब झाड़ने का मामला उठाया है और इस तरह की घटना पर दुख जाहिर कर घटना को अंजाम देने वाले की इस हरकत के लिए कड़ी आलोचना की है
रमेश चंद साजटा ने बताया उनके 3सेब के पेड़ से करीब 10 पेटी सेब किसी ने झाड़े है वरदान हुई तो वे मौके पर पीसी चौहान को ले कर गए उन्होंने कहा कि इस मामले में वे सखत करवाही करवाएगे ताकि ऐसी वरदात में पकड़े जाने पर कठोर सजा दिलवाई जा सके कांग्रेस नेता पीसी चौहान ने कहा इस प्रकार के बढ़ रहे हादसों से ग्रामीण क्षेत्र में क़ानून ब्यवस्था को ले कर खतरा मंडरा रहा है बागवानों की फसल अगर शरारती तत्वों द्वारा ऐसे ही नष्ट की जाती रहेगी तो बागवानों की आर्थिकी पर इस का असर पड़ेगा इलाके के जाने माने कांग्रेस नेता पीसी चौहान ने कहा कि रमेश चंद का जो नुकसान हुआ है संगठन और किसान कांग्रेस इस नुकसान की भरपाई और मदद के लिए रमेश साजटा के साथ खड़ी है उन्होंने मामला स्थानीय प्रशासन के ध्यान में ला कर राजस्व विभाग से मदद की गुहार लगाई है