चौपाल नेरवा मार्ग पर चाढ़च के पास कार गिरी एक की मौत

Breaking news
Cnbnews4 himachal 

कमल शर्मा/चौपाल
14 जून2022
चौपाल नेरवा मार्ग पर चाढ़च के पास कार गिरी एक की मौत

चौपाल:-चौपाल नेरवा मुख्यमार्ग पर कार  एचपी 08ए5292 धबास के समीप चाढ़च धार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है है जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई है मृतक की पहचान नरवीर पंवार पुत्र किरपा राम परगना चेहता मशौत (मालत जुबली)के रूप में की गई है जिन की आयु करीब 32 वर्ष है ये हादसा उस वक्त पेश आया जब कार चौपाल की तरफ से नेरवा की ओर जा रहीथी  कार करीब 500 मीटर नीचे खड्ड में जा पहुची है कार के परखच्चे उड़ गए है लोगो ने वाहन के गिरने की आवाज सुनी बचाव व  मदद के लिए मौका पर पहुचे पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …