चौपाल मीन्स रोड़ पर गुम्मा के पास ट्रक गिरा 5 घायल 2 आईजीएमसी रैफर
कमल शर्मा:चौपाल
Cnbnews4 himachal:(19सितंबर 2021):- चौपाल मीन्स मुख्य सड़क पर एक ट्रक एचआर 67बी 6542 दुर्घटना ग्रस्त हो गया है जिस में सवार 5 ब्यक्ति घायल हो गए है जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया घायलों में 1- वीरेन्द्र गांव धबास(चौपाल) 2-सीता राम (मधवना) सराह’ 3- रामा नंद (मिनोटी ) सराह’4 प्रदीप कुमार (चियुना) सराह 5- संदीप कुमार (सरिया)सोनीपत शामिल है तथा वीरेंद्र और सीता राम को अधिक चोटे आने से आईजीएमसी रैफर किया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया है ट्रक चौपाल के सराह की तरफ से सेब ले कर जा रहा था जो रास्ते मे दुर्घटना ग्रस्त हो गया है-
पुलिस ने दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पर पहुच कर जांच करनी शुरू कर दी है”-

CNB News4 Himachal Online News Portal