चौपाल में 8अगस्त को बिजली रहेगी बंद

चौपाल में 8अगस्त को बिजली रहेगी बंद
कमल शर्मा/चौपाल
सीएनबीन्यूज4हिमाचल
चौपाल:- चौपाल विद्युत डिवीजन के अंतर्गत रविवार को सुबह 11 बजे से साढ़े 3पीएम तक चौपाल क्षेत्र की बिजली

बंद रहेगी चौपाल विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्र सैन ने यह जानकारी दी बताया कि 22केवी एचटी मुख्य लाइन हुली चौपाल झिकनीपुल लाइन की मुरम्मत के चलते बिजली बंद रहेगी उन्होंने कहा कि लाइन के रखरखाव के चलते 26/7/021 से लेकर 01/8/021 तक खराब मौसम तथा बारिशों की बजह से उपरोक्त बिद्दुत लाईन के नजदीक से बन रही 66 केवी चौपाल लास्टाधार विधुत लाईन के नजदीक की बाधाओं को दूर करने का कार्य पूर्ण नहीं हो सका इस लिए रविवार 8/7/021 को उपरोक्त बिद्दुत लाईन के नजदीक से लाइन को बनने में आ रही पेड़ों को हटाने के कार्य की बजह से हुली से झिकनी पुल आ रही 22 के॰वी॰मुख्य बिद्दुत लाईन पर बिद्दुत आपूर्ति सुबह 11.00 बजे से लेकर बाद दोपहर 3.30 बजे तक बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत चंदर सैन ने सभी उपभोकताओं से सहयोग की अपील की है।

Check Also

गोवंश के प्रति गंभीर नही है पशुपालन विभाग: राजेश चिंटू