नेरवा सिविल अस्पताल के निर्माण के लिए 2करोड़ 25 लाख की सरकार से मिली स्वीकृति

Cnbnews4himachal

कमल शर्मा :चौपाल

4फरवरी 2022

चौपाल:-विधायक बलवीर वर्मा ने कहा कि चौपाल विधनसभा क्षेत्र के सिविल अस्पताल नेरवा भवन निर्माण के लिए 2करोड़ 25 लाख की राशि प्रदेश की वर्तमान

सरकार ने स्वीकृत की है बलवीर वर्मा ने कहा कि भवन के बनने से नेरवा में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो जाएगी।

चौपाल के विधायक ने कहा कि नेरवा सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य मे तेजी लाई जाएगी चौपाल के नेरवा सिविल अस्पताल भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने के लिए विधायक ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम का आभार प्रकट किया।

 

 

Check Also

मड़ावग में एचपीएमसी ब्रांच खोली जाए:अनीश दिवान