चौपाल के विधायक ने सराहा के सरकली गांव में लिया संक्रमित परिवारो का कुशल क्षेम
एसडीएम चौपाल भी रहे साथ लिया जायजा
संजीव शर्मा/सराह:कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4 himachal:- 20 मई चौपाल से 24
किमी दूर ग्राम पंचायत सराह के अंतर्गत सर्कली गांव का चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने दौरा किया और गांव में कोरोना संक्रमण से प्रभावित परिवारों का कुशल क्षेम लिया उनके स्वाथ्य की पूरी जानकारी ली और प्रभावितों को दवाइयां मास्क आदि प्रदान किए 
इस मौके चौपाल के एसडीएम नरेंद्र चौहान भी मौके पर मौजूद रहे उन्होंने भी पीड़ित परिवारों के स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी ली ।
चौपाल के विधायक बलवर वर्मा ने ग्राम पंचायत सराह के सर्कली गांव के लोगो को आपदा के वक्त हर सम्भव मदद पहुचाने का आश्वासन दिया। बलवीर वर्मा ने कहा की कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों का हर पंचायत में ध्यान रखा जाएगा उन्होंने इस मौके जरूरतमंद परिवारो को राशन और दवाईयां अपनी जेब की निधि से खर्च कर वितरित की
इस मौके चौपाल के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने कहा कोरोना से निपटने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है और
सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का पालन किया जा रहा है और जो ब्यकित नियमों का पालन न करते हुए पाया गया उस के विरुद्ध कानून में प्रावधान के अनुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी—//////—
क्या कहते है विधायक:——————–
चौपाल के विधायक ने सराहा के सरकली गांव में लिया संक्रमित परिवारो का कुशल क्षेम वर्मा ने कहा कि चौपाल की 77 पंचायतो में सभी जरूरत मंद लोगो को मास्क सेनेटाइजर, और दवाइयों का वितरण किया जाएगा।
इस मौके ग्रामपंचायत सराह के प्रधान नरेंद्र झरटा एस एच ओ रविन्द्र कुमार इस मौके उनके साथ मौजूद रहे।——



CNB News4 Himachal Online News Portal