संजीव शर्मा/सराह
प्रशासन ने सराहा में कोरेंटिन किए 14 लोगों को घर भेजा


यूपी सहारनपुर भेज दिया है जिनको ले जाने के लिए प्रशासन ने अपने वाहन का इंतजाम कर इन लोगों को सहारनपुर भेज दिया है इन सभी ने यहां बिताए क्वॉरेंटाइन में वखत को cnbnews4 साथ बात चीत में सांझा किया बताया इस मुश्किल घड़ी में चौपाल प्रशासन ने बहुत मदद की और किसी भी प्रकार की दिक्कत नही आने दी। इन सब ने जाते वखत अच्छे इंतजाम के लिए प्रशासन की जाते वक्त भी प्रशंसा की। गौरतलब है नियम तो नियम है आपकी जानकारी के लिए बता दें
पर्यावरण दिवस पर बीएमएस व राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा पोधोरोपण कार्यक्रम आयोजित हुए । …