महामारी को रोकने में जनता ने भरपूर सहयोग दिया: शशि दत्त

●महामारी को रोकने में जनता ने भरपूर सहयोग दिया: शशि दत्त
●कांग्रेस नेता कब्बड्डी के खिलाड़ी
तांग खींचने में माहिर : शशि दत्त
कमल शर्मा   13 अप्रैल 2020
चौपाल:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम द्वारा दूरदर्शिता और समय पर लिए गये निर्णयों के कारण हिमाचल प्रदेश ने राहत की सांस ली है
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की कोविड 19 से लड़ने की रणनीति की भूरी भूरी प्रशंसा करती है
शशि दत्त ने कहा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सही समय पर लॉक डाउन लगा कर तथा प्रदेश के बाहर के पर्यटकों को समय रहते प्रदेश को छोड़ने का निर्देश जारी करने के साथ ही प्रदेश की जनता को कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार कर दिया था।
शशि दत्त ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों का प्रदेश की जनता ने अक्षरशः पालन किया और इस महामारी से प्रदेश को बचाने में भरपूर सहयोग किया जिसके लिए प्रदेश की जनता का भी भारतीय जनता पार्टी धन्यबाद करती है। और साथ के साथ कोरोना की लड़ाई को लड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने में अहम योगदान देने वाले हमारे योद्धा डॉक्टर, नर्स, पत्रकार पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस के लोग, व प्रशासनिक अधिकारियों का भी भारतीय जनता पार्टी हृदय से धन्यबाद करती है।
प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा कि यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में भी सकारात्मक सहयोग न कर के राजनीति करती रही है इनके सेल्फ मेड नेता आम लोगो का कुशल क्षेम लेने के बजाए बंद कमरों में रह कर खबरों में बने रहने के लिए बयान दागते रहते है जिस में कोई असलियत नही होती है ये सभी कबड्डी के खिलाड़ी है जो तांग खिंचने से बाज नही आते
शशि दत्त ने कहा है कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में राजनीति छोड़ कर सकारात्मक सोच का परिचय दें तथा प्रदेश की जनता के साथ साथ इस लड़ाई को लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स और प्रदेश की सरकार का सहयोग दे वरना प्रदेश की जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस को माकूल जवाब देगी।

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …