हाय रे पानी नेरवा का मामला डीडी जंसटा की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट

18-2-20

नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट

 

ब्यूरो नेरवा

 

नेरवा:-प्राथमिकन खोखाह, प्राथमिक पाठशाला खराचली, प्राथमिक पाठशाला बाववि, उच्च विद्यालय श वाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूसलाह,1दिसंबर2019 से बाधित है जलापूर्ति 2 महीने बर्फ के पानी से किया ग्रामीणों ने गुजारा। 1980 में लाई गई है यह जलापूर्ति स्कीम है। लेकिन इसके सुधार पर विभाग में अभी तक नहीं उठाए ठोस कदम। हर वर्ष बर्फबारी में जलापूर्ति रहती है बाधित। ग्रामीणों को चाहिए इस समस्या से निजात।।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …