7-2-20
जिला शिमला एनपीएसईए अध्यक्ष की अध्यक्षता में कमेटी गठित
शिमला:ब्यूरो:-(cnbnews4himachal):- जनशक्ति विभाग (IPH ) में जिला शिमला NPSEA के अध्यक्ष कुशाल शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया

जिसमेंओनर बरठा अध्यक्ष पद महासचिव रमन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती गोपी ठाकुर संयुक्त सचिव देवेंद्र राजपूत सलाहकार विपिन चड्डा संगठन सचिव अनिल कुमार इसके साथ साथ सदस्यों के रूम में राहुल रीना ठाकुर हेमराज नवीन ठाकुर नीरज तंवर नवीन ठाकुर अमर नेगी विनीत कुमार को चुना गया और कार्यकारिणी में शामिल किया गया जिसमें जल शक्ति विभाग में कार्यरत सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया जो एनपीएस के अंतर्गत आते है इस समय राज्य उपाध्यक्ष नित्यानंद शदात जिला शिमला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय ठाकुर तथा जिला शिमला NPSEA कार्यकारिणी के महासचिव नारायण सिंह हिमराल, मिनिस्टर स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप राम शर्मा , गौरव ठाकुर स्पोर्ट्स एंड कल्चर एक्टिविटीज के महासचिव, हुकम देव शर्मा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भी इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे बैठक में सभी कर्मचारियों को एनपीएस की खामियों के बारे में बताया गया तथा सभी से एकमत और संगठित होकर चलने का जिला शिमला के अध्यक्ष खुशाल शर्मा के द्वारा आवाहन किया गया तथा कहा गया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा तथा 2009 की केंद्र के लाभ डेथ एंड डिसेबिलिटी को जल्द से जल्द जारी करने का आग्रह किया जाएगा .////

cnb news4 himachal
CNB News4 Himachal Online News Portal