ठियोग में संच स्वाभिमान उत्सव आयोजित
Live:web tv….
चौपाल की अहम भूमिका रही
( कमल शर्मा )
Cnbnews4himachal
ब्यूरो
कोटखाई/चौपाल(28जनवरी20) ब्यूरो:-एकल अभियान अंचल चौपाल के संच ठियोग में संच स्वाभिमान उत्सव कार्यक्रम मनाया गया

जिसमें एकल अभियान की पूर्ण जानकारी दी गई बल्कि 5 शिक्षकों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान संदीप ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत जाओग छमरोग ने कहा यहां बहुत संस्कारित कार्यक्रम है इसको हमारे क्षेत्र में विस्तृत रूप से शुरू करेगे मे अपना पूर्ण सहयोग संगठन के लिए करूगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रोशन उप प्रधान ग्राम पंचायत जाओग छमरोग रहे।
अंचल के अध्यक्ष श्रीमान दिलाराम शर्मा व अंचल अभियान प्रमुख श्रीमान देवेंद्र ठाकुर और अंचल टोली से मीनाक्षी , अजय , रोशन , और संच प्रमुख अंजना संच अध्यक्ष प्रदीप रपटा वह स्थानीय जनता के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ इस कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक प्रकार की प्रस्तुति दी जिसमें लोक नृत्य भाषण इत्यादि कार्यक्रम रहे

फोटो;-कार्यक्रम के मौके
CNB News4 Himachal Online News Portal