..

विज्ञापन
.

.विज्ञान—–
6 और 7 तारीख को मौसम रहेगा ख़राब, इन जिलों में चेतावनी जारी।
कमल शर्मा
cnbnews4himachal
6-1-20 time 00-20am
चौपाल:–हिमाचल में नए साल की शुरुआत कड़ाकेदार ठंड से हुई। 1 जनवरी से लगातार मौसम की लुक्का-छिप्पी जारी है औऱ अब एक बार फ़िर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में चेतावनी औऱ एडवाइजरी भी जारी की है। आगामी 6 और 7 तारीख को कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जारी की गई है।

विभाग ने इस संबंध कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा, शिमला, कांगड़ा और किन्नौर जिलों में चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 8 तारीख को भी कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है और 9 तारीख़ तक मौसम साफ़ बताया गया है। विज्ञान केंद्र के निदेशक ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना है।/
CNB News4 Himachal Online News Portal