कोटी सराह मे आग लगने से मकान व मकान मे रखा सारा सामान जल कर राख

(डीडी जंसटा/ कमल शर्मा)

4जनवरी 2020

नेरवा/ चौपाल;-  समय करीब 1/2 बजे रात थाना नेरूवा से लगभग 22 कि०मी० दूर  रोशन लाल शर्मा गांव कोटि सराह ग्राम पंचायत

Cnbnews4himachal Live web Tv

पोडिया तैहसिल नेरूवा जिला शिमला के दो मंजिला मकान ( कोटी सराह ) मे आग लगने से मकान व मकान मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है । तथा इस आग जनी से कोई भी जानी नुकसान न हुआ है । अग्नि शमन दल चौपाल व पुलिस दल मोका पर पहुंच गये  । अग्नि शमन द्वारा आग को भुजाने का प्रयास किया गया और आग को फैलने से कंट्रोल किया । और पुलिस आग लगने की वजह का पता करके कार्यवाही मे लग गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन लाल शर्मा का यह दो मंजिला मकान पत्थर व लकडिय़ों का बना था । इस आग जनी से मकान मे रखा सभी सामान जल कर नष्ट हो गया है । जिसकी कीमत कई लाखो रुपये आंकी गई है ।

Cnbnews4himachal Live web Tv

स्थानीय प्रशासन ने ममद के तौर पर प्रभावित परिवार को सरकार की तरफ से फ़ौरी राहत प्रदान की है।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …