डीडी जंसटा / कमल शर्मा 13नवम्बर19
नेरवा:(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल)ब्यूरो:-आदर्श रा व मा पा नेरवा ने बड़े ही हर्षोल्लास से 23 वा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया।काबिले गौर है कि पहली बार दो दिन ये पारितोषिक वितरण समारोह चलेगा।कार्यक्रम में चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
,स्पेशल गेस्ट के रूप में एम आर शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल अपनी पूरी टीम के साथ मंच पर विराजमान रहे।राज्य पुरुस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य चौहान की अगुवाई में विधायक व अन्य सभी अतिथियों का भब्य स्वागत किया गया।दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया और एन सी सी कैडेट्स के द्वारा विधायक बलबीर सिंह वर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।छात्र छात्राओं ने भारत की समूची संस्कृति को दर्शाया ,देश भक्ति, एकल नृत्य, पंजाब भांगड़ा,बिहू नृत्य,गढ़वाली,किन्नौरी,उत्तराखंडी, सिरमौरी ,कांगड़ी व पहाडी नृत्य से उपस्थित जन सैलाब को मंत्रमुग्ध किया।कार्यक्रम के मध्य में प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर शिक्षा, खेल व सामाजिक सरोकार में अर्जित ख्यातियो से सभी को मुखातिब करवाया।ततपश्चात विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने अपने सम्प्रेषण ने साफ 2 कहा कि आज नशे से कल का भविष्य युवा पीढ़ी खत्म हो रही है इसलिए जो भी नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया और पुख़्ता सूचना देने वाले को मैं खुद दस हजार रुपये का नकद ईनाम दूंगा और सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।कार्यक्रम में बच्चों के लिए विधायक ने अपनी एछिक निधि से 51 हजार रुपये व विद्यालय की लाखों रुपये की मांगों को स्वीकृत कराने का पूर्ण आश्वासन दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को
पारितोषिक बांटे। इस मौके जयलाल लोथटा सेवा निवृत्त प्रिंसिपल जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है अपनी पत्नी संग पहुंचे।प्रिंसीपल बिजमल दिनेश स्टेटा, शरीरिक शिक्षक संघ के प्रधान मोहन नारटा ,सह जिला खेल अधिकारी सोहन कल्याण ,प्रधान ग्राम पंचायत थाना प्रताप शर्मा,शशि चौहान, दीपक शर्मा,प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा ,सचिव लाखी राम ,मोहिन्दर नामटा, पूरा विद्यालय प्रबंधन व अभिभावकों ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भरपूर आनंद लिया।