डीडी जंसटा 13नवम्बर19
नेरवा:(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल) ब्यूरो:- महामाया पब्लिक स्कूल केदी ने अपना 11 वा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया।

इस अवसर पर बच्चों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गई।कार्यक्रम के मध्य में प्रिंसीपल नवीन सिंघटा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सभी को विद्यालय की समस्त उपलब्धियो से अवगत करवाया।11वे वार्षिक पारितोषिक में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती विमला पिस्टा सी एस टी सेंटर प्राइमरी स्कूल केदी ने शिरकत कर छात्रों को पारितोषिक भेंट कर छात्रों की प्रस्तुतियो की भूरी 2 सराहना की।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र छात्राओं द्वारा पेश की गई पहाडी नाटी रही जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।इसके अतिरिक्त एंगल शर्मा, पल्लवी चौहान,दमयन्ती राठौर एकल नृत्य प्रस्तुत किया।मोक्ष का नृत्य भी लोगो को बहुत पसंद आया,इस कार्यक्रम में रविन्द्र अजंटा चैयरमेन महा माया पब्लिक स्कूल के अतिरिक्त रामचंद शर्मा ,गोपाल लथटा,भीमदत्त शर्मा, जयलाल शर्मा व विद्यालय स्टाफ,अभिभावक व अन्य गणमान्य लोगों मौजूद रहे।।
CNB News4 Himachal Online News Portal