प्रधानमंत्री फसल योजना के अतंगर्त मिला अधिकारी सुनील कुमार के निर्देश पर चानन प्रखंड के चयनित किसानों के खेत में अंचलाधिकारी के नेतृत्व मे प्रखंड कुदरं पंचायत के गोपालपुर गावं के किसानों में संतोष कुमार, कपित कुमार, रामकुझउी एंव वीरेन्द्र कुामर के खेतों में लगी धान का काॅप कटिंग अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति में कराई है। इसी मौके पर सीओ जय प्रकाश प्रसाद, कुषि पदाधिकारी इन्द्रदेव दास, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी संजय प्रसाद कृषि सलाहकार वीरेन्द्र कुमार,उचित यादव, संजय दास, सीआई मो जमला एंव अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Check Also
Breaking news:कुपवी के एसडीएम का एडिशनल चार्ज रहेगा चौपाल के एसडीएम के पास 7फरवरी को प्रदेश सरकार ने किए आदेश जारी
.चौपाल:(ब्यूरो 7फरवरी):- एसडीएम कार्यलय कुपवी जो अभी नया सबडिवीजन हिमाचल प्रदेश सरकार ने बनाया है …