जिले के नगर परिषद ने कुछ दिन पहले दिवाल पर पोस्टर, बैनर एवं इस्तेहार को लेकर सयुंक्त बैठक कर नि र्णय लिया था की अगर किसी प्रतिष्ठान एवं स्कूल काॅलेज तथा किसी प्रकार के पोस्टर दिवाल यह पाॅल में लगाया गया तो नगर परिषद को उन संस्थानों और प्रतिष्ठानों को पोस्टर और बैनर पर टैक्स देने की बात कही थी लेकिन बजारो में जिस कदर से पोस्टर और बैनर लग रहे है की इन्हें नगर परिषद का कोई डर नही है। जबकि नगर परिषद ने टीम गठित के बाद ही पुरे बाजार एंव प्रेस के माध्यम से सभी प्रतिष्ठान एवं स्कूलों पर बेन्ड लगाते हुये कार्रवाई की बात की थी लेकिन इसके विपरीत ही शहरो के दिवालों पर पोस्टर भारी सख्ंया में लगाये और साटे जा रहे है।
CNB News4 Himachal Online News Portal
