संजीव शर्मा/कमल शर्मा
Cnb news4 himachal time:06.53pm
चेहता की धोताली रोड़ पर कार फिसली चालक को आई हल्की चोट
सराह(चौपाल)ब्यूरो;- परगना चेहता की मुख्य सड़क धोताली रोड़ पर एक मारुति के कीचड़ में फिसल जाने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस में ब्यक्ति तो 4 ब्यक्ति सवार थे चोटिल वाहन चालक ही हुआ घटना उस वखत घटी जब कार अपनी नॉर्मल रफ्तार में आगे जा रही थी सड़क में बरसात की मार से टायर की ली में कीचड़ था गाड़ी बीच मे फस गई 3 सवारियां उतर कर गाड़ी को धक्का लगा आगे निकलने लगे तो गाड़ी ने जम्प ले लिया उछल कर सड़क निचे नाले में चली गई जिस वाहन चालक रजनीश गाड़ी में नीचे चला गया और चोटिल हो गया ये हादसा
देईया से धोताली जाने वाली सड़क पर कटाआं नामक स्थान हुआ मारूति कार धौताली के कटाआं स्थान पर पहुंचे तो सड़क पर गीली मिट्टी होने के कारण गाडी नही निकल पा रही थी । तो गाड़ी येे तीन व्यक्ति उतर कर गाडी को निकालने के लिए धक्का देने लगे और गाडी मे बैठा चालक रजनीश पुत्र स्व०श्री मोहन लाल गांव कूहल डा०धबास तै०व थाना चौपाल उर्म करीब 20 वर्ष, गाडी सहित सड़क से नीचे गिर गया । तीन अन्य व्यक्ति जो गाडी से बाहर उतरे थे उनमें (1) दिप राम पुत्र स्व० सुखराम गांव कूहल डा० धबास तै०व थाना चौपाल उर्म करीब 38 वर्ष । (2) केवल राम पुत्र स्व०देवी राम उर्म करीब 48 वर्ष । पता उपरोक्त । (3) श्याम सिंह पुत्र स्व०किरपा राम उर्म करीब 37 वर्ष । पता उपरोक्त । इस हादसा मे चालक रजनीश को हल्की चोटे आई है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है। अस्पताल मे एक्सरे सुविधा न होने के कारण रजनीश को IGMC शिमला रेफर किया गया है ।
CNB News4 Himachal Online News Portal