कमल शर्मा
Cnbnews4himacl
टाइम:09.53 pm
देहा एजुकेशन ब्लॉक एच् जीटीयू के रमेश किमटा बने अध्यक्ष

देहा/चौपाल(22सितम्बर)ब्यूरो:– एच् जीटीयू ब्लॉक इलेक्शन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए एचजीटीयू इलेक्शन ऑब्जर्वर मस्त राम शर्मा की उपस्थित में किए गए सर्वसम्मति से बी आर सी रमेश किमटा को एच् जीटीयू देहा ब्लॉक का अध्यक्ष चुना गया उपाध्यक्ष ललित को बनाया गया मदन कौशल को
संगठन में महासचिव की जिम्मेदारी दी गई रतिराम (प्रिंसिपल )को चीफ एडवाइजर बनाया गया अरुण धनज कोषाध्यक्ष और केशव शर्मा प्रेस सचिव बने उर्मिला को भी एडवाइजर बनाया गया रोहित भंडारी और राजेश कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया इस मौके नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश किमटा ने अध्यक्ष चुनने के लिए सभी सदस्य का आभार ब्यक्त किया उन्होंने इस मौके कहा कि वे उनको सौपी गई जिमेवारी का पूरी निष्ठाऔर ईमानदारी से पालन करेगे और सौपी गई जिमेवारी को निभाएगे

फोटो:चुनाव के मौके
CNB News4 Himachal Online News Portal