नेरवा घाला सालडी रोड़ पर फेंके गए मलुए को ले कर पीडब्ल्यूडी पर लोग क्रोधित
डीडी जंसटा
29-8-19
नेरवा:- नेरवा ,घाला ,सालडी सड़क पर ग्रामीणों ने राजकीय महाविद्यालय नेरवा से करीब 100 मीटर दूर लो नि वि के द्वारा फेके गए मलवे को

न हटाने और भुसंखलन से कुंदन ठाकुर के मकान के सामने सुरक्षा दीवार के न लगने पर रोष प्रकट किया।ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सड़क से पंचायत तो जुड़ी लेकिन गांव नही।लगभग 4000 की आबादी वाले 20 गांव के लोगों का लाखो का सेब खराब हो रहा है और विमारी की अवस्था में भी यही सड़क एकमात्र विकल्प है लेकिन समय रहते यदि पड़े मलवे को नही हटाया गया और सुरक्षा नही लगी तो शिकयार पर भी राणा क्यार सा ही खतरा मंडरा सकता है।ग्रामीणों के संपर्क साधने व मीडिया के हस्तक्षेप करने पर लो नि वि एस डी ओ नेरवा योगेश शर्मा ने सूझ बूझ दिखाते हुए ग्रामीणों को शांत कर तुरंत प्रभाव से काम शुरू कर दिया और कहा आप सहयोग करे जल्द ही दीवार भी लगेगी।।

फोटो — लोगो का गुस्सा फूटा
CNB News4 Himachal Online News Portal