चौपाल में चौकियां चौक पर पिकअप पलटी सेब से लदी थी पिकअप
August 3, 2019
1,595 Views
( कमल शर्मा )
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
3अगस्त 2019 Time 8-30pm
चौपाल: देवत से सेब ले कर आ रही एक पिकअप चौकियां चौक पर नीचे से ऊपर मोड़ काट कर फिर उसी सड़क में वापस पलट गई ये दुर्घटना पुलिस स्टेशन के एक दम नीचे पुलिस गुमटी के पास हुआ सेब और गाड़ी तो बिखर गई

लेकिन गनीमत है कि इस हादसे में सभी बच गए गौर रहे चौकियां चौक चौपाल मुख्यालय का काफी बीजी चौक है अगर ये हादसा दिन में हो गया होता तो पिकअप ने बहुतों को रौंद दिया होता ,कैसे हुआ?? दुर्घटना होने का कारण पता नही चला है जानकारों का मानना है कि मोड़ काटते ही आगे साइड लगाने के चक्कर मे गाड़ी झोल खा गई जो ड्राइवर सम्भाल नही पाया और गाड़ी फिल्मी स्टाइल से उपरली तरफ से निचली तरफ लुढ़क गई स्थानीय लोगो ने ईश्वर का लाख शुक्कर अदा किया कि हादसा स्कूल से छुट्टी के वखत नही हुआ और बस के समय पर नही हुआ यहाँ चौक पर लोगो का वैसे भीअझुम रहता है पुलिस मौका की रिपोर्ट देख कर मामले की जांच कर रही है

फोटो: पिकअप दुर्धटना ग्रस्त