Breaking News

नेरवा/ चौपाल ब्यूरो: cnbnews4 Himachal शहीद श्याम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा में विश्व तम्बाखू दिवस मनाया गया ! इस अवसर पर स्च्होल के छात्रों ने भाषण ‘नुक्कड़ नाटक और रैली निकाल कर बैनरों और नारों के माध्यम से नशा मुक्ति का सन्देश दिया ! स्कूल की एनएसएस इकाई और एनसीसी केडेट्स ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए लोगों को तम्बाखू और अन्य हर प्रकार के नशे से दूर रहने का सन्देश दिया ! नेरवा पुलिस ने भी इस अवसर पर छात्रों को यातायात और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे जागरूक किया ! स्कूल के प्रधानाचार्य केवल राम ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को स्वस्थ समाज के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा करार देते हुए छात्रों का आह्वान किया कि न केवल स्वयं नशे से दूर रहने का प्राण करें,बल्कि अपने आस पास के लोगों को भी नशा छोड़ने और इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें ! उन्हों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नेरवा जैसे शांत कसबे में आये दिन नशे की खेप पकडे जाने और कई अन्य अपराधों से सम्बंधित खबरे हमारी युवा पीढ़ी के लिए किसी बहुत बड़े खतरे से कम नहीं है ! युवाओं को संगठित हो कर नशे के खात्मे को आगे आना होगा ! इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यशपाल चौहान,एनसीसी अधिकारी सुरेंद्र चौहान,जय लाल हरजेट,हैप्पी दफराइक,ममता तेगटा,केदार रांटा,केशव झेलटा,संतोष bi नेगी,संदीप नेगी,मोहर सिंह चौहान,कंवर डीपीई,सविता,पुष्पा,मधुमालती एवं सीता शर्मा आदि अध्यापक एवं प्रध्यापक मौजूद रहे ! 

  1. नेरवा में विश्व तंबाखू मुक्त दिवस मनाया

Cnbnews4himachal

ब्यूरो रिपोर्ट:

चौपाल में भी बच्चो ने निकाली रैली

Check Also

मेरिट में आने पर चिल्ड्रन ऑफ स्टेट ने की मॉल रोड़ की सैर

होनहार बच्चियों को पसंदीदा उपहार देकर किया सम्मानित दसवीं की कक्षा में 90 फीसदी से …