ब्यूरो cnbnews4himachal:
नेरवा आ रहा वाहन ठियोग छैला मार्ग पर दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत एक घायल
ब्यूरो(cnbnews4) 26 मई :19 शिमला जिला की तहसील ठियोग के अंर्तगत चौपाल की तरफ़ नेरवा आ रहा वाहन ठियोग और छैला के बीच दुर्घटना ग्रस्त हो गया है
फोटो: (घायल ब्यक्ति उपचाराधीन)
जिस में सवार दो ब्यक्तियों में से एक की इस हादसे में मौत हो गई है दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची आगे की कार्यवाही शुरू की मृतक की शिनाख्त दिनेश कुमार पीडब्ल्यूडी विभाग नेरवा उपमंडल वरिष्ठ सहायक के रूप में की गई है तथा इस हादसे में भगत राम (कुपवी)चौपाल घायल है जिन्हें उपचार के लिए पहले ठियोग अस्पताल और अधिक चोट आने के कारण आईजीएमसी ले जाया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वखत पेश आया जब ठियोगऔर छैला के बीच में वाहन जब शिमला से नेरवा की ओर जा रहा वाहन एचपी 33 डी 6066 (गाड़ी) ठियोग से छैला के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें लोक निर्माण विभाग उपमंडल नेरवा के वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि भगतराम तहसील कुपवी का रहने वाला गंभीर रूप से घायल हो गया है इस हादसे से चौपाल नेरवा सहित समूचे चौपाल में शोक की लहर है इस हादसे पर चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा पूर्व विधायक डॉ, सुभाष मंगलेट, ठियोग के पूर्व विधायक राकेश वर्मा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शशि दत्त शर्मा और कांग्रेस प्रदेश महा सचिव रजनीश किमटा ने हादसे पर गहरा दुख प्रकट क्या है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की
CNB News4 Himachal Online News Portal