Breaking news

चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर नेवटी के पास लखावटी सड़क पर एक छोटी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । गाड़ी में एक ही परिवार के दो लोग सवार थे । जिसमें एक लड़की की मोका पर ही मौत हो गई है । तथा दुसरे व्यक्ति को इस गाड़ी दुघर्टना में पीठ, गर्दन व बाजू में चोटे आई है । जिसको सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया था, तथा प्राथमिक उपचार के बाद IGMC शिमला रेफर किया गया है ।
<span;>मृतक युवती की पहचान काजल पुत्री विजय पाल नेगी गांव नेवटी डाकघर व तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 29 वर्ष, तथा घायल व्यक्ति उदित नेगी पुत्र चन्द्र नेगी गांव नेवटी डाकघर नेरूवा तहसील चौपाल जिला शिमला उम्र करीब 30 वर्ष के तौर पर की गई ।

Check Also

शिमला में विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण पर क्विज़ का आयोजन कर रही सुएज़

शिमला के अलग अलग स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चे लेंगे प्रतियोगता में भाग cnbnews4himachal …