नेरवा आ रही पिकअप छिबरु के पास दुर्घटना ग्रस्त 3 की मौत एक घायल

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला/नेरवा:- विकास नगर से नेरवा की ओर आ रही है पिकअप जिसकी संख्या एचपी 08 ए 5397 जो की विकास नगर से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर छिबरू नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस में सवार4 व्यक्तियों में से तीन की इस घटना में मौत हो गई है जबकि चौथे व्यक्ति को हल्की छोटी आई है जिससे प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल कालसी (उत्तराखंड) ले जाया गया है मृतक मे दो की पहचान कर ली गई है जीसमे (1)रोहित धोपटा पुत्र स्वर्गीय विपिन कुमार गांव रावतन (2) प्रांजल पुत्र लायक राम ढराण गांव केदी, वह (3)तीसरा व्यक्ति नेपाली मूल का बताया जा रहा है घायलों में सूचित पुत्र स्वर्गीय कान्हा सिंह गांव कलारा शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुच कर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर आगे की जांच शुरू कर दी है इस घटना के बाद से चौपाल क्षेत्र में शोक की लहर है।
CNB News4 Himachal Online News Portal

