Breaking News

चौपाल वन विभाग ने पकड़ी धबास कैची के पास अवैध लकड़ी

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला/चौपाल:- चौपाल वन विभाग ने देवदार के 46 अवैध स्लीपर ले जा रहे एक पिकअप को चौपाल मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर धबास कैची के पास पकड़ा, लकड़ी को और पिकअप को अपने कब्जे में ले कर कानून में प्रावधान के अनुसार पुलिस में मामला दर्ज कर विभिन्न धारा के अंतर्गत फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप का चालक इस घटना के बाद से मौके से फरार बताया जा रहा है मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

नेरवा मार्ग पर लालपानी के समीप कार दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 3 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट नेरवा-(2जनवरी 2025):-शिमला मार्ग पर नेरवा से लगभग पाँच किलोमीटर दूर लालपानी स्थित हिंदुस्तान …