चौपाल वन विभाग ने पकड़ी धबास कैची के पास अवैध लकड़ी

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
शिमला/चौपाल:- चौपाल वन विभाग ने देवदार के 46 अवैध स्लीपर ले जा रहे एक पिकअप को चौपाल मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर धबास कैची के पास पकड़ा, लकड़ी को और पिकअप को अपने कब्जे में ले कर कानून में प्रावधान के अनुसार पुलिस में मामला दर्ज कर विभिन्न धारा के अंतर्गत फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप का चालक इस घटना के बाद से मौके से फरार बताया जा रहा है मामला दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

चौपाल के खगना स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज आरोपी गिरफ्तार

चौपाल के खगना स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज चौपाल:उपमंडल के अंतर्गत …