नेरवा
16.10.23 सोमवार
संजीव शर्मा/रंजन/दक्ष/शिवदेव
दिनांक 15 अक्टूबर रविवार 2023 को डिजिटल मीडिया संघ की बैठक नेरवा में अध्यक्ष सुरेश रंजन की अध्यक्षता की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया

तथा पूरे वर्ष के आय ब्यय पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में सभी सदस्य ने भाग लिया। बैठक में सभी नए सदस्यों को भी शामिल किया गया। इस बैठक में पत्रकारों को नियमों में रहकर पत्रकारिता करने के बारे में चर्चा की गई और यह भी कहा गया कि सरकार द्वारा बनाए गए सार्वजनिक और निजी पत्रकार नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।इस बैठक में पत्रकारों के अधिकारों के बारे में भी चर्चा हुई पत्रकार अपने अधिकारों के लिए सरकार के समक्ष अधिकारों को रख कर अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है कहा कि हर पत्रकार का प्रथम कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष हो कर हर समस्याओं को उजागर करें। इसके साथ डिजिटल मीडिया संघ के मुख्य सलाहकार कमल शर्मा द्वारा यह भी सलाह दी गई कि डिजिटल मीडिया संघ हमेशा ही चौपाल और नेरवा आदि आदि स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर संस्कृति कार्यक्रम समाज सेवा के साथ-साथ जनहित के कार्य करता आ रहा है तथा साथ में सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्य को भी बढ़ावा देना हमारा उद्देश्य है इसलिए यह उचित रहेगा कि अष्टमी तिथि से पहले किसी भी दिन नवरात्रि को नेरवा के अंदर डिजिटल मीडिया संगठन द्वारा जागरण का आयोजन किया जाना है इसकी तिथि आगामी सूचना के माध्यम से दी जाएंगी । इस बैठक में संगठन के महासचिव संजीव शर्मा उपाध्यक्ष दक्ष जोशी सदस्य शिव देव रथटा सहित सभी सदस्य मौजूद थे।
CNB News4 Himachal Online News Portal
