भारत पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत हर्षा मैहता आई प्रथम

कमल शर्मा:सीएनबीन्यूज़4हिमाचल
चौपाल(26मई):-चौपाल भारत पब्लिक स्कूल का दसवीं क्लास का परिणाम शतप्रतिशत रहा इस स्कूल की छात्रा हर्षा मैहता दसवीं की परीक्षा में 93.5%अंक ले कर प्रथम रही हर्षा ने 87.7%अंक लिए दिव्यांश ने 89.2%अंक ले कर दूसरा स्थान प्राप्त किया शगुन ने 87.7%अंक ले कर दसवी की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया अच्छे परिणाम के लिए स्कूल की अच्छी पढ़ाई के लिए भारत पब्लिक स्कूल के अभिभावकों ने प्रधानाचार्य योगेश शर्मा, और पूरे स्टाफ की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी है । प्रिंसिपल और मैडम कमलेश शर्मा सहित स्कूल स्टाफ ने परीक्षा के शतप्रतिशत(100%) परिणाम की छात्रों को मुबारक बात दी।
CNB News4 Himachal Online News Portal
