बरसात की तरह चौपाल में हुई तेज बारिश ठंड बढ़ी
कमल शर्मा/सीएनबीन्यूज़4हिमालय
चौपाल:(25मई):-मौसम का मिजाज इस बार गर्मी के सीजन “मई “में खराब रहा चौपाल में तेज वर्षा बरसात की तरह हुई ऊपर पहाड़ियों पर ओले भी पड़े है खराब मौसम का सिरसला बीते रोज से जारी है क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है और निचले इलाके में भी गर्मी का असर कम है।मौसम विभाग के अनुसार ये वेस्टन डिस्टरवेन्स के कारण हुआ है
भूस्खलन:-उधर खराब मौसम के चलते नेशनल हाइवे पर “ठियोग” में भूस्खलन होने से सड़क टूट गई है। लंबा जाम लग गया अब चौपाल रामपुर रोहड़ू जुब्बल कोटखाई आदि आदि के लिए सड़क की रिपेयर होने तक दूसरी तरफ से वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर ट्रेफिक चलाया गया है।
शिक्षा मंत्री का दौरा:
28 मई को शिक्षा मंत्री 2 दिवसीय दौरे पर चौपाल आएगे। मंत्री के दौरे को ले कर विभाग सक्रिय हो गए है। 29 को नेरवा सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उसी दिन आम लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे ।
CNB News4 Himachal Online News Portal

