बरसात की तरह चौपाल में हुई तेज बारिश ठंड बढ़ी:(2)शिक्षा मंत्री का दौरा 28 को:(3)भूस्खलन चौपाल आदि का ट्रेफिक वैकल्पिक मार्ग से

बरसात की तरह चौपाल में हुई तेज बारिश ठंड बढ़ी

 

कमल शर्मा/सीएनबीन्यूज़4हिमालय

चौपाल:(25मई):-मौसम का मिजाज इस बार गर्मी के सीजन “मई “में खराब रहा चौपाल में तेज वर्षा बरसात की तरह हुई ऊपर पहाड़ियों पर ओले भी पड़े है खराब मौसम का सिरसला बीते रोज से जारी है क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है और निचले इलाके में भी गर्मी का असर कम है।मौसम विभाग के अनुसार ये वेस्टन डिस्टरवेन्स के कारण हुआ है
भूस्खलन:-उधर खराब मौसम के चलते नेशनल हाइवे पर  “ठियोग” में भूस्खलन होने से सड़क टूट गई है। लंबा जाम लग गया अब चौपाल रामपुर रोहड़ू जुब्बल कोटखाई आदि आदि के लिए सड़क की रिपेयर होने तक दूसरी तरफ से वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर ट्रेफिक चलाया गया है।
शिक्षा मंत्री का दौरा:28 मई को शिक्षा मंत्री 2 दिवसीय दौरे पर चौपाल आएगे। मंत्री के दौरे को ले कर विभाग सक्रिय हो गए है। 29 को नेरवा सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उसी दिन आम लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे ।

 

 

Check Also

चौपाल की जनता को उम्मीद है चौपाल की सारी बसे फिर से बर्फ से बंद सड़को पर सरपट दौड़ती नजर आएगी

कमलशर्मा चौपाल(30-12-2024):- हिमपात के बाद बंद सड़क पर परिवहन ब्यवस्ता बड़ी गाड़ियों के लिए चौपाल …