देव शर्मा/ कमल शर्मा
नेरवा में साधारण ब्राह्मण परिवार के बेटे ने उत्तीर्ण की असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत की परीक्षा
नेरवा/चौपाल:-(15अप्रैल): नेरवा तहसील के ग्राम भोलाला वासी पूजापाठ “ब्राह्मण विद्या”(पंडितेई) का ज्ञान रखने वाले साधारण परिवार से संबंध रखने वाले प्रीतम दत्त ने झोलहटा ने यूजीसी NET&JRF असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत की परीक्षा उतीर्ण कर कामयाबी हासिल की है प्रीतम दत्त की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बौहराड़ से तथा उच्च शिक्षा हरिद्वार से वर्तमान में संपूर्णानंद विश्वविद्यालय बनारस से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया प्रीतम ज्योतिष और ब्राह्मण विद्या का अच्छा ज्ञान रखते है जो कि झोलटा खानदान का पहले से ब्राह्मण विद्या में अच्छी पकड़ से लोगों में अच्छा सोशल सर्कल है साधारण परिवार के बेटे की मेहनत की सभी प्रशंसा कर रहे है मेहनत से मिली सफलता के लिए सभी नजदीकी सगे संबंधी शुभकामनाएं वह बधाई दे रहे हैं प्रीतम ग्राम पंचायत देईया दोची तहसील नेरवा से है ।क्षेत्र की युवा पीढ़ी को इस तरह की उपलब्धियों से प्रेरणा मिलेगी।