चौपाल में भारी वर्षा कई सड़के बंद घियालट में लैंड स्लाइड सड़क बंद

कमल शर्मा
चौपाल:25जुलाई:-चौपाल उपमंडल में हो रही लगा तार वर्षा से चौपाल क्षेत्र की कई सड़के बंद हो गई है चौपाल की करीब 10 हजार आवादी को  तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाली झीना चंबी चौपाल मुख्य मार्ग पर घियालट के पास “मयाह” में लैंड स्लाइड आने से मुख्य मार्ग बंद पड़ गया है

भूमि कटाव से इसी जगह एक बागवान सीता राम के इस लैंड स्लाइड से सेब से लदे हुए कुछ पेड़ भी चपेट में आ गए है सड़क पर काफी ज्यादा चट्टाने और मिट्टी आने से सड़क के बंद हो जाने से इस क्षेत्र के लोगो का संपर्क चौपाल मुख्यालय से टूट चुका है लैंड स्लाइड से  क्षेत्र की पीने के पानी की पाईपे भी बुर्द हो गई है। स्थानीय लोगो के दर्जनों निजी वाहन उस तरफ सड़क खुलने के इंतजार में  फंसे हुए है क्षेत्र के लोगो को सड़क के बंद पड़ जाने पैदल मार्ग से  अपने गंतव्य तक पहुचने में दिक्कत पेश आ रही है सेब सीजन जोरो पर  उक्त क्षेत्र सेब बहुल क्षेत्र है लोगो को बंद सड़क से खाली पेटियां जरूरी वस्तुए आदि गांव तक पहचाने में दिक्कत पेश आ रही है। उधर तेज बरसात के चलते देईया से मालत रोड़ झोकड़ से कुपवी रोड़ बंद हो गया है सराह पुलबाहल मुख्य मार्ग पर दलदल और कीचड़ में वाहन फंस रहे है उधर  सेब ढोने के लिए बनी सांसद निधि विधायक निधि से तैयार सड़को में भारी बरसात के चलते चौपाल में  30  फीसदी सड़के बंद पड़ गई है । लोगो को बरसात की सुरुआत में सड़कों के कारण बहुत दिक्कत झेलनी पड़ रही है सेब सीजन जोरो पर चौपाल में सेब की बम्पर क्रॉप है चौपाल फल एवं सब्जी उत्पादक संघ के पूर्व अध्यक्ष दौलत राम  नंटा समाज सेवक एव बागवान डॉ विजय चौहान, डॉ अनिल अजटा,किसान नेता पीसी चौहान, उदय सिंघटा किसान नेता जय लाल शर्मा  धोताली, अनीश दिवान पूर्व प्रधान सुरेंद्र मधाईक, पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश नेहटा , प्रदीप नेगी ,प्रदीप ठाकुर पूर्व तहसील दार कृष्ण शर्मा  सहित बागवानों किसानों ने चौपाल की सड़कों  को सेब सीजन में दुरुस्त रखे जाने की बात  प्रदेश सरकार के ध्यान में ला कर चौपाल की सड़कों की तरफ  ध्यानाकर्षण किया है कि सेब सीजन जोरो पर है खराब सड़को को दुरुस्त किया जाए ताकि बागवानों किसानों को नगदी फसल सेब आदि मार्केट पहुचे में दिक्कत न हो।    ■क्या कहता है विभाग:-:-चौपाल  झीना चंबी मुख्य सड़क पर स्लाइड आने से बंद सड़क को खोलने के लिए  मशीने लगी है मिट्टी और सड़क पर आई चट्टाने हटाई जा रही (जयराम ठाकुर एसडीओ पीडब्लूडी विभाग चौपाल)

 

Check Also

कुपवी समुदायक स्वास्थ्य भवन के 2018 से लंबित कार्य को ले कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन