आईसीडीएस द्वारा तहसील नेरवा के रुस्लाह में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम आयोजित

कमल शर्मा
तहसील नेरवा के रुस्लाह में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम आयोजित
चौपाल:(ब्यूरो)27दिसम्बर 2021:-नेरवा तहसील के अंर्तगत ग्राम पंचयात रुस्लाह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेटी है अनमोल कार्यक्रम को बहुत आकर्षित ढंग से मनाया ।

स्थानीय बेटियों को रंग बिरंगी फोटो दिखाई गई जो बेटी की महत्वता को दर्शाती है ।तथा स्थानीय वरिष्ठ खिलाड़ी बेटी की फोटो में पोस्टर में दिखाई गई ।उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटी की महत्वता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये गए ।बेटियों को बताया गया कि आज के समय मे देश व राज्य की सेवा में बेटियां भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है ।शिक्षा स्वास्थ्य,तथा सेना में भी आधिकारिक स्तर पर सेवाए दे रही है ।राजनीति,न्यायलय,खेल ,विज्ञान,पर्यावरण जैसे क्षेत्र में तो अधिक संख्या में बेटियां सेवा दे रही है ।इसलिये बेटी का शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक तथा सर्वांगीण विकास बहुत अनिवार्य है । जिसके लिए सरकार व विभाग यथासम्भव प्रयास कर रहे है ।आम लोगो को भी हर बेटी की मदद के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ।इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्र रुस्लाह से वीना कलसाई तरशानु केंद्र से सुलक्षणा,दखाई केंद्र से नीलम,हुड़ केंद्र से आशा देवी,घिल्ड केन्द्र से सुदर्शना,बावई केंद्र से कौशल्या देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये

Check Also

गोवंश के प्रति गंभीर नही है पशुपालन विभाग: राजेश चिंटू