चकराता महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में चला स्वच्छता अभियान

  कमलशर्मा/शिमला
         3मार्च 2021
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:-(ब्यूरो):- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता,(देहरादून) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में *सामान्य/नियमित* कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य *प्रोफेसर (डॉ) के एल तलवाड़* के द्वारा एक दिवसीय नियमित शिविर का शुभारंभ किया गया।
आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने स्वच्छता को अति आवश्यक बताया। इसके साथ आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने निकटवर्ती स्थल पुरोड़ी में स्वच्छता अभियान चलाया । इस अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने पुरोडी़ में पॉलिथीन, गंदगी, कूड़ा करकट से मुक्त किया एवं झाड़ू के द्वारा मार्ग को साफ किया । साथ ही पुरोडी़ में रहने वाले ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि अपने आस-पास में गंदगी ,कूड़ा-करकट एवं जलभराव नहीं होने दें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी, प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविन्द वर्मा, डॉ संजीव कुमार शर्मा,डॉ सीमा पुंडीर ,डॉ जितेंद्र दिवाकर ,डॉ देशराज सिंह उपस्थित रहे एवं शैक्षणिक कर्मचारियों में रोशन लाल , अंजलि, अंकुर, शफीक, अर्जुन, विनोद,आदि उपस्थित रहे
एवं स्वयंसेवियों में निकिता चौहान, नीतू भारती,सैरीन, सरिता चौहान,नेहा, प्रतिमा, आंचल,सूरज, काजल, अलिशा, बबीना, वर्षा, मंजू, पूनम, साक्षी आदि उपस्थित रहे।।।।।।।।।।।।।।

Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर