चकराता में प्राचार्य व नोडल अधिकारी रूसा ने किया निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

चकराता में प्राचार्य व नोडल अधिकारी रूसा ने किया निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण
कमल शर्मा/शिमला
28 जनवरी 2021
Cnbnews4himachal (ब्यूरो):- श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में शीतावकाश के दौरान प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ व महाविद्यालय रूसा नोडल अधिकारी डा.अरविंद वर्मा ने निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

­

महाविद्यालय में रूसा फेज वन के अंतर्गत प्राप्त अनुदान से अन्य सुविधाओं मद में बैडमिंटन, वालीबाल व बास्केटबॉल क्रीड़ा मैदानों के निर्माण कार्य चल रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य रूसा नोडल अधिकारी डा.आनंद सिंह उनियाल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक रोशन लाल व विनोद जोशी मौजूद रहे।—//—————-////////////■■■■

Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर