पत्रिका ‘सृजन’ के प्रकाशन पर संयुक्त निदेशक ने दी चकराता महाविद्यालय को शुभकामनाएं

पत्रिका ‘सृजन’ के प्रकाशन पर संयुक्त निदेशक ने दी चकराता महाविद्यालय को शुभकामनाएं
      कमल शर्मा/शिमला
        3 नवम्बर 2020
Cnbnews4himachal: ब्यूरो:-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता द्वारा वार्षिक पत्रिका ‘सृजन’ के प्रकाशन पर संयुक्त निदेशक प्रो.पी.के.पाठक ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रिका एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा विद्यार्थियों की लेखन क्षमता विकसित होती है।

प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि ‘सृजन’ के तृतीय संयुक्ताक में जहां एक ओर महाविद्यालय की तमाम गतिविधियों का सचित्र प्रकाशन हुआ है वहीं दूसरी ओर इसमें जौनसार-बावर क्षेत्र की वेशभूषा, खानपान, रीति-रिवाज, मेले-उत्सव और पर्यटन स्थलों की भी विस्तृत जानकारी दी गई है।पत्रिका में प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापकों के लेखों को प्रकाशित किया गया है साथ ही विद्यार्थियों की रचनाओं को भी प्रमुखता से स्थान दिया गया है। ‘सृजन’ के माध्यम से महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं, विभागीय निरीक्षण, खेल-कूद, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा),अभिभावक शिक्षक परिषद, छात्र-संघ,पूर्व छात्र संगठन, पुस्तकालय, नवाचार गोष्ठी, एक भारत-श्रेष्ठ भारत आदि गतिविधियों का सचित्र प्रकाशन हुआ है।पत्रिका के प्रधान संपादक डा.अरविंद वर्मा, सह संपादक डा.सीमा पुंडीर, छात्र संपादक अनिषा तोमर व सैरीन मलिक हैं।

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल