चकराता महाविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद स्थापित
कमल शर्मा/शिमला
11-9-2020
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो:-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में ‘फिट इंडिया मूवमेंट अभियान’ के अंतर्गत गुरुवार को विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद स्थापित किया गया।
“राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार के इस कार्यक्रम के विषय में कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने कहा कि युवा स्वस्थ रहने के लिये अपनी एक निश्चित दिनचर्या बना सकते हैं जिसमें व्यायाम और योग का समावेश हो।डा.सुनील कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।डा.संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि अध्ययन और खेल का सही तालमेल जरूरी है।ऑनलाइन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड. ने कहा कि आज विश्व में भारत को ‘यंग इंडिया’ के रूप में जाना जाता है और युवाओं को फिटनेस मंत्र की सही जानकारी आवश्यक है।

CNB News4 Himachal Online News Portal