Breaking News

चकराता महाविद्यालय:ऑनलाइन लोकनृत्य प्रतियोगिता में निकिता रही अव्वल


चकराता महाविद्यालय:ऑनलाइन लोकनृत्य प्रतियोगिता में निकिता रही अव्वल
कमल शर्मा/शिमला
शिमला: ब्यूरो (1-9-2020)-श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ क्लब के तत्वावधान में विद्यार्थियों के मध्य ऑनलाइन लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई।क्लब के संयोजक डा.अरविंद वर्मा ने बताया कि ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के मद्देनजर इस प्रतियोगिता में जौनसार बावर की वेशभूषा तथा आभूषण पहनकर विद्यार्थियों ने दो-दो मिनट की वीडियो क्लिप का प्रेषण महाविद्यालय व्हाट्सएप ग्रुप में किया। निर्णायक मंडल के डा.सुनील कुमार, डा.कुलदीप चौधरी व डा.सीमा पुंडीर ने अवलोकन के पश्चात निकिता को प्रथम, सुमन को द्वितीय तथा सुमन खन्ना को तृतीय स्थान के लिए चुना। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक ऑनलाइन लोकनृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने आयोजक मंडल व समस्त 23 प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर डा.संजीव शर्मा व डा.जितेंद्र दिवाकर भी मौजूद रहे। प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रेषित किये गये।
फोटो:- चकराता में ऑनलाइन नृत्य के मौके तैयार एक विशेष रिपोर्ट     Live
  1. Live:- cnbnews4himachal

Check Also

चौपाल की सड़क के लिए 5 करोड़ की राशि प्रदान:रजनीश किमटा